मैहर जिले में अब तक 418.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

सतना:मैहर जिले में इस वर्ष 1 जून से 12 जुलाई 2025 तक 418.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख मैहर से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की अमरपाटन तहसील में 473 मि.मी., मैहर में 329.2 मि.मी. एवं रामनगर में 452 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 919.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि में 253.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
मैहर में भी 121.3 मिमी हुई औसत दैनिक वर्षा
चालू मानसून सीजन में मैहर जिले में अब तक की वर्षा में 121.37 मिमी औसत 24 घण्टे की दैनिक वर्षा 12 जुलाई की प्रातः 8 बजे तक दर्ज की गई है। दैनिक वर्षा में अमरपाटन तहसील में 71 मि.मी., मैहर में 132.9 मि.मी. एवं रामनगर में 160.2 मि.मी. औसत दैनिक वर्षा दर्ज की गई है।

Next Post

अंतिम तिथि पर योग्यता पूरी तो नियुक्ति सही : हाईकोर्ट

Sun Jul 13 , 2025
जबलपुर: मप्र हाईकोर्ट ने एक मामले में कहा कि यदि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि पर योग्यता पूरी होती है तो उस नियुक्ति को सही माना जाएगा। इस मत के साथ जस्टिस विवेक जैन की एकलपीठ ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति के संबंध में पारित आदेश को यथावत […]

You May Like