ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर संभागायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश

भोपाल,08 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के भोपाल संभागायुक्त संजीव सिंह ने आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के संबंध में संभागायुक्त श्री सिंह ने आज यहाँ जिला पंचायत सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने समिट के दौरान यातायात प्रबंधन, प्रवेश पास की व्यवस्था और अतिथियों के आवागमन को सुचारू बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समिट में शामिल होने वाले सभी आगंतुकों को उनके एंट्री समय और स्थान की स्पष्ट जानकारी दी जाए ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो। इसके साथ ही उन्होंने एंट्री चेकिंग पॉइंट्स, मुख्य आयोजन स्थल और यातायात प्रबंधन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की।

संभागायुक्त ने भोपाल के शासकीय कार्यालयों में विशेष लाइटिंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए, जिससे समिट के दौरान शहर का वातावरण आकर्षक और सुव्यवस्थित दिखे। उन्होंने समिट में अतिथियों के सुचारू आवागमन के लिए ड्राइवरों की विशेष ट्रेनिंग आयोजित करने पर जोर दिया, जिससे वे आयोजन स्थल, होटल और पार्किंग स्थलों के रूट को भली-भांति समझ सकें। इसके अलावा समिट में शामिल होने वाले अतिथियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, ड्यूटी पर तैनात बसों पर उनके गंतव्य होटल के नाम अंकित करने के निर्देश भी दिए गए।

उन्होंने आयोजन में लाइजनिंग ऑफिसर्स की ड्यूटी तय करने के निर्देश देते हुए कहा कि अनुभवी अधिकारियों को इस जिम्मेदारी के लिए चुना जाए।

इस बैठक में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण, एडीएम सिद्धार्थ जैन, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती अंजू अरुण कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती इला तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Next Post

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के पासवर्ड देने की शर्त पर मिली अग्रिम जमानत

Sat Feb 8 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। हाईकोर्ट जस्टिस देव नारायण मिश्रा की एकलपीठ ने बलात्कार के अपराध में इंजीनियर को अग्रिम जमानत का लाभ प्रदान करते हुए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के पासवर्ड जांच एजेंसी को सौंपने के निर्देश दिये […]

You May Like

मनोरंजन