
ग्वालियर। सकल ब्राह्मण महासमिति ने हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर गुप्तेश्वर मंदिर के पुजारी प्रमोद बित्थरिया और समाजसेवी सरोज मिश्रा- रामनरेश मिश्रा दंपती को कर्मयोगी सम्मान प्रदान किया। इस मौके पर समिति ने समाज के लोगों को संकल्प दिलाया कि वे समाज में 60 वर्ष से कम आयु वाले व्यक्ति के निधन पर त्रयोदशी गंगभोज की प्रथा को सीमित कर अधिकतम दो सौ लोगों का भोज ही करेंगे। मुख्यअतिथि परवेश मिश्रा भोपाल थे। अध्यक्षता डॉ. जयवीर भारद्वाज ने की। संचालन भाव्या पांडे ने किया।
