कांग्रेस ने क्रिकेटर को लेकर पार्टी प्रवक्ता शमा की टिप्पणी से किया किनारा

नयी दिल्ली, 03 मार्च (वार्ता) कांग्रेस ने पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद के क्रिकेटर रोहित शर्मा को लेकर की गयी टिप्पणी से खुद को अलग करते हुए कहा है कि पार्टी इस तरह के बयान से इत्तेफ़ाक़ नहीं रखती है, इसलिए डॉ. शमा को यह पोस्ट हटाने को कहा गया है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यहां जारी बयान में कहा, “कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने एक क्रिकेट दिग्गज के बारे में कुछ टिप्पणियाँ की हैं जो पार्टी के विचार को प्रतिबिंबित नहीं करती हैं। उन्हें सोशल मीडिया एक्स से इस पोस्ट को हटाने के लिए कहा गया है और भविष्य में इस तरह का कोई भी बयान देने से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस खेल दिग्गजों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कमजोर करने वाले बयान का समर्थन नहीं करती है।”

गौरतलब है कि डॉ. शमा ने क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा को ‘मोटा’ बताते हुए एक ट्वीट किया है, जिसके बाद बवाल मच गया। भारतीय जनता पार्टी ने इस पर कड़ी टिप्पणी की है, जिसके बाद कांग्रेस ने डॉ. शमा को यह पोस्ट हटाने के लिए कहा है।

Next Post

दिव्यांगता न्यायिक सेवाओं से वंचित करने का आधार नहीं: सुप्रीम कोर्ट

Mon Mar 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 03 मार्च (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को अपने एक ऐतिहासिक फैसले में कहा कि केवल दिव्यांगता के आधार पर किसी भी अभ्यर्थी (संबंधित पद के आवेदक) को न्यायिक सेवाओं से वंचित नहीं किया जा […]

You May Like

मनोरंजन