सतना: सभापुर थाना क्षेत्र में एक युवती ने रीवा जिला के रायपुर कर्चुलियान थाना अंतर्गत पटना निवासी युवक पर बलात्कार का आरोप लगाया है। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी अभिषेक दाहिया पिता रामकृपाल दाहिया (25) निवासी पटना के खिलाफ अपराध कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी का झांसा देकर दो साल तक आरोपी ने दुष्कर्म किया। पुलिस विवेचना में यहाँ बात भी सामने आई कि रिश्तेदारी में बात बिगड़ने पर युवक ने शादी से मना कर दिया था। जबकि युवती शादी के लिए तैयार थी। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्यवाही के बाद शनिवार को पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
