हिंदी के साथ अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई के लिए प्रवेश प्रारंभ
शाजापुर, 22 फरवरी. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर में हिन्दी के साथ अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई हो रही है. प्राचार्य प्रवीण कुमार मंडलोई ने बताया विद्यालय द्वारा हिंदी के साथ अग्रेजी माध्यम से भी पढ़ाई हो रही है. उत्कृष्ट विद्यालय की कक्षा नवमी में प्रवेश मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से होता है.
कक्षा नवमी में 240 सीट पर प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी से बढ़ाकर 20 फरवरी 2025 कर दी गई है. परीक्षा का आयोजन परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर जिला स्तर के परीक्षा केन्द्रों पर 09 मार्च 2025 रविवार को होगा. कक्षा नवमी प्रवेश चयन परीक्षा 2025 हेतु इस वर्ष कक्षा आठवीं में नियमित अध्यनरत बच्चे पात्र होंगे. बालक छात्रावास अधीक्षक ओम प्रकाश पाटीदार तथा बालिका छात्रावास अधीक्षक श्रीमती ज्योति धाकड़ ने बताया गया कि उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर में 100 सीटर बालक एवं 100 सीटर बालिका सर्वसुविधायुक्त छात्रावास भी संचालित होंगे, जिसमें सभी श्रेणी के विद्यार्थियों को नियमानुसार प्रवेश दिया जाकर निशुल्क आवास एवं भोजन की सुविधा प्रदान की जाती है. इस छात्रावासों में दुरस्त क्षेत्रों से प्रवेश लेने वाले बच्चों को प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी.
ऑनलाइन सेंटर से कर सकते हैं आवेदन
कक्षा आठवीं में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राएं अपने नजदीक एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर में जाकर या स्वयं डेबिट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्रोसेसिंग शुल्क रुपए 200 का भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन दर्ज कर सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म भरते समय कक्षा सातवीं की अंकसूची, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, पूर्ण पता, मोबाइल नंबर एवं ईमेल पता तथा विद्यार्थी का वर्तमान का फोटो खिचवाने के दिनांक सहित की आवश्यकता होगी. यहां पर नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा, आवास व्यवस्था निशुल्क होगी. उत्कृष्ट विद्यालय में अध्यापन कार्य के साथ साथ उन्नत प्रयोगशालाएं, उच्च स्तर पर खेलकूद प्रशिक्षण, एनसीसी,स्काउट गाइड एवं सांस्कृतिक एवं साहित्यिक तथा योग की गतिविधियां संचालित होती है.
प्रवेश हेतु चल रहा है संपर्क अभियान
उत्कृष्ट चयन परीक्षा के सम्बंध में जागरूकता फैलाने तथा बच्चों व शिक्षकों के मार्गदर्शन के लिए विद्यालय स्टाफ के सदस्य प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर बच्चों को इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करते हुवे मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं. प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले बच्चों के लिए नि:शुक मार्गदर्शन भी उपलब्ध करवाया जाएगा. उत्कृष्ट चयन परीक्षा में प्रवेश लेने के लिए प्रतियोगी परीक्षा में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को ग्रीष्मकाल के दौरान परीक्षा पूर्व निशुल्क मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा. प्रवेश प्रभारी गौरव व्यास एवं देव प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया जिन बच्चों ने चयन परीक्षा है तो आवेदन किया है उन्हें परीक्षा की तैयारी किस प्रकार करना है इस संबंध में मार्गदर्शन हेतु निशुल्क कक्षाओं का संचलन किया जाएगा .