विक्षिप्त युवक का हंगामा, टिकट काउंटर में तोड़फोड़

उपद्रव मचाने वाला हुआ घायल, दहशत में आये रेल कर्मी

जबलपुर: मुख्य रेलवे स्टेशन में विक्षिप्त युवक ने जमकर हंगामा करते हुए टिकट काउंटर जमकर तोड़फोड़ की। जिसके चलते रेल्वे कर्मचारी दहशत में आ गए। इस तोड़फोड़ के दौरान उपद्रव मचाने वाला घायल हो गया। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने युवक को हिरासत में लिया।

जानकारी के अनुसार रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक में कर्मचारी टिकट दे रहे थे तभी 25 वर्षीय युवक घुस गया और  राॅड से तोड़फोड़ शुरू कर दी। युवक ने काउंटर में रखी मशीन, कम्प्यूटर, कांच में तोड़फोड की। तोड़फोड़ के दौरान उसे चोट आ गई। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।

Next Post

बजट 2025-26 के प्रावधानों से जल संरचना, जल संसाधन प्रबंध मजबूत होगा: भूषण चौधरी

Thu Feb 13 , 2025
नयी दिल्ली, 13 फरवरी (वार्ता) केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने गुरुवार को यहां कहा कि इस बार के बजट में जल जीवन मिशन के लिये किये गये आवंटन से जल संरचना को सुदृढ़ करने और सामुदायिक जल संरक्षण को बढ़ावा देने तथा जल संसाधन प्रबंधन को […]

You May Like