मुख्यमंत्री का दौरा: कलेक्टर- एसपी ने लिया जायजा 

जबलपुर। राजा शंकरशाह और कुंवर रघुनाथशाह के बलिदान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जबलपुर दौरा प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने माल गोदाम में राजा शंकरशाह और कुंवर रघुनाथशाह की प्रतिमा स्थल और संग्रहालय, नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्चरल एंड इंफॉर्मेशन सेंटर और मानस भवन का दौरा किया। राजा शंकरशाह और कुंवर रघुनाथशाह ने 1857 की क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी थी। उनकी वीरता और बलिदान को याद करने के लिए हर साल 18 सितंबर को बलिदान दिवस मनाया जाता है। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने स्थल निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर निगम कमिश्‍नर रामप्रकाश अहिरवार और सीईओ जिला पंचायत अभिषेक गहलोत सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Next Post

महुरा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, महिलाओं को मिला पौष्टिक आहार व स्वास्थ्य परामर्श

Fri Sep 12 , 2025
नौरोजाबाद। श्रद्धा महिला मंडल बिलासपुर के बैनर तले सर्वोदय महिला समिति, जोहिला क्षेत्र द्वारा ग्राम पंचायत महुरा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें आसपास की बस्तियों से लगभग 50 महिलाओं और पुरुषों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर में अनुभवी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने महिलाओं की नियमित स्वास्थ्य […]

You May Like