रात के तापमान के साथ दिन के तापमान में दो डिग्री की आई गिरावट

रीवा: दो दिन से एक बार फिर कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है, साथ ही ठंड हवाएं भी चलने लगी है.रात के साथ दिन के अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है. जिसके चलते धूप होने के बावजूद दिन में कड़ाके की ठंड बनी रहती है. रात का न्यूनतम तापमान पिछले दो दिन से 8.9 डिग्री पर टिका हुआ है तो वही दिन का अधिकतम तापमान भी 25.5 डिग्री पर है. मौसम विभाग की माने तो 24 घंटे के अंदर 2 से 3 डिग्री तापमान में गिरावट आने की संभावना है.

इस बार नवम्बर में ही ठंड ने अपना असर दिखा गया. अगले माह से गलन भरी ठंड शुरू होगी और तापमान 3-4 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. शाम ढ़लते ही ठंड का असर तेज हो जाता है साथ ही धुंध भी छाने लगता है. सुबह कोहरे की परत रहती है लेकिन घना कोहरा अभी नही पड़ रहा है. जिससे आवागमन में दिक्कत नही हो रही है. जैसे ही उत्तर भारत में बर्फबारी तेज होगी तो कोहरे के साथ गलन भरी ठंड भी बढ़ जाएगी.

विंध्य में वैसे भी हाड़ कपाने वाली ठंड दिसम्बर और जनवरी में होती है. इस समय गेंहू की बोनी चल रही है और यह ठंड बोनी के लिये बेहद लाभ दायक है. ठंड को देखते हुए नगर निगम ने शहर के सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कर दी है. वही गर्म कपड़ो को लेकर ऊलन एवं तिब्बती मार्केटो में खरीददारो की भीड़ लग रही है. व्यापारी भी इस बार ठंड को लेकर खुश है.
बेघर को पहुंचाया जा रहा आश्रय स्थल
बढ़ती ठंड के मद्देनज़र निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देश पर नगर निगम रीवा की टीम लगातार रात्रिकालीन भ्रमण कर रही है, ताकि शहर में खुले आसमान के नीचे सो रहे बेघर और जरूरतमंद व्यक्तियों को सुरक्षित आश्रय स्थलों तक पहुँचाया जा सके, साथ ही रात्रि में लगातार मोबाइल वैन चलाया जा रहा है. निगम की मोबाइल वैन टीम ने सिरमौर चौक, पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, सामान चौक, फ्लावर परिसर सहित शहर के प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान कुल 12 बेघर व्यक्तियों को सुरक्षित रूप से आश्रय स्थलों तक पहुँचाया गया. गौरतलब है कि नगर निगम रीवा द्वारा वर्तमान में दो आश्रय स्थल संचालित किए जा रहे हैं.

Next Post

सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत

Thu Nov 27 , 2025
शिवपुरी: जिले के इंदार थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत हो गई। दोनों बदरवास से अपने गांव लौट रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। ग्राम डगौरा और ऐचवारा के बीच सड़क किनारे दो युवक गंभीर हालत में मिले। राहगीरों की […]

You May Like