‘पुष्पा: द राइज़’ के प्रदर्शन के चार साल पूरे

मुंबई, (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज़’ के प्रदर्शन के चार साल पूरे हो गये हैं।
फिल्म पुष्पा: द राइज़ की चौथी सालगिरह के मौके पर मेकर्स ने अल्लू अर्जुन को पुष्पराज के अवतार में दिखाता हुआ एक दमदार पोस्टर रिलीज़ किया, जिसमें उनका बेखौफ स्वैग साफ नजर आता है। इस खास मौके को यादगार बनाते हुए मेकर्स ने पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा , “#पुष्पा द राइज को चार साल पूरे, और उसने भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपना ब्राड दर्ज करा दिया।
पुष्पा: द राइज़ वर्ष 2021 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए। इस फिल्म ने देश को पुष्पराज जैसा एक जबरदस्त ऑन-स्क्रीन किरदार दिया, जिसकी स्टाइल और स्वैग लोगों के सिर चढ़कर बोले। देखते ही देखते पुष्पराज सिर्फ एक किरदार नहीं रहा, बल्कि एक ट्रेंड और अपने आप में एक ब्रांड बन गया। फिल्म ने दर्शकों को श्रीवल्ली और भंवर सिंह शेखावत जैसे यादगार किरदार भी दिए। रश्मिका मंदाना की श्रीवल्ली ने लोगों का दिल जीता, वहीं फहाद फासिल का भंवर सिंह शेखावत एक दमदार और अलग पहचान वाला किरदार बनकर सामने आया।इसके साथ ही पुष्पा: द राइज़ ने बड़ी उपलब्धियां भी हासिल की। अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला और देवी श्री प्रसाद को बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्शन का नेशनल अवॉर्ड मिला, जिसने फिल्म की सफलता को और खास बना दिया।

Next Post

इमरान हाशमी की वेबसीरीज ‘तस्करी’ का टीजर रिलीज

Thu Dec 18 , 2025
मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की आने वाली वेबसीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ का टीजर रिलीज हो गया है। ‘स्पेशल 26’ एवं ‘ए वेड्नेसडे’ जैसी फिल्में और ‘स्पेशल ऑप्स’ जैसी सीरीज बनाने वाले फिल्मकार नीरज पांडे एक नई सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ लेकर आ रहे हैं। इस सीरीज […]

You May Like