पुलिस ने मुख्यमंत्री के दौरे से पहले इंडिया फ्रंट के नेताओं को हिरासत में लिया

कोल्हापुर (वार्ता) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आज शाम जिले के ऐतिहासिक पन्हाला किले के दौरे से पहले जिला पुलिस ने गुरुवार को विपक्षी इंडिया फ्रंट के नेताओं और पदाधिकारियों को हिरासत में लिया।

प्रदर्शनकारियों ने इतिहासकार इंद्रजीत सावंत को कथित तौर पर धमकाने के लिए प्रशांत कोरटकर की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर श्री फडणवीस के सामने काले झंडे दिखाने की चेतावनी दी थी।

जिला पुलिस ने सुबह कार्रवाई की और शिवसेना (यूबीटी) के शहर के आयोजक हर्षल सुर्वे, संजय पवार, कांग्रेस पार्टी के शहर के नेताओं और मराठा समुदाय के नेता वसंतराव मुलिक और इंडिया फ्रंट के कई अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

इंडिया फ्रंट ने गुरुवार दोपहर शहर के नगला पार्क इलाके में भाजपा के जिला कार्यालय के पास काले झंडे लेकर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। श्री फडणवीस शाम को यहां पहुंचने वाले थे।

Next Post

ईडी ने एसडीपीआई कार्यालय में छापा मारा

Fri Mar 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मलप्पुरम (वार्ता) केरल के मलप्पुरम में स्थित सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) जिला कार्यालय में चेन्नई और कोच्चि से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने गुरुवार को छापा मारा। यह छापेमारी देशभर में एसडीपीआई के 11 […]

You May Like

मनोरंजन