कोल्हापुर (वार्ता) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आज शाम जिले के ऐतिहासिक पन्हाला किले के दौरे से पहले जिला पुलिस ने गुरुवार को विपक्षी इंडिया फ्रंट के नेताओं और पदाधिकारियों को हिरासत में लिया।
प्रदर्शनकारियों ने इतिहासकार इंद्रजीत सावंत को कथित तौर पर धमकाने के लिए प्रशांत कोरटकर की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर श्री फडणवीस के सामने काले झंडे दिखाने की चेतावनी दी थी।
जिला पुलिस ने सुबह कार्रवाई की और शिवसेना (यूबीटी) के शहर के आयोजक हर्षल सुर्वे, संजय पवार, कांग्रेस पार्टी के शहर के नेताओं और मराठा समुदाय के नेता वसंतराव मुलिक और इंडिया फ्रंट के कई अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।
इंडिया फ्रंट ने गुरुवार दोपहर शहर के नगला पार्क इलाके में भाजपा के जिला कार्यालय के पास काले झंडे लेकर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। श्री फडणवीस शाम को यहां पहुंचने वाले थे।