शिक्षा में सफलता: एम्बुलेंस चालक की बेटियों ने बढ़ाया जिले का मान

बड़वानी। शहर निवासी जिला अस्पताल में पदस्थ एम्बुलेंस चालक धर्मेंद्र कुमरावत की दो बेटियों ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर परिजनों, विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है।

धर्मेंद्र कुमरावत की बड़ी बेटी चंचल कुमरावत ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में अध्ययन करते हुए कक्षा 10वीं में 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में छठा स्थान हासिल किया। वहीं छोटी बेटी छवि कुमरावत ने नर्मदा कॉन्वेंट में कक्षा 8वीं की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले की टॉपर बनी।

छात्राओं की इस सफलता पर धार जिले की एक व्यवसायिक बैंक के प्रबंधक मनीष दास ने चंचल को लैपटॉप भेंट कर सम्मानित किया।

धर्मेंद्र कुमरावत ने बताया कि दोनों बेटियां शुरू से ही पढ़ाई को लेकर गंभीर और मेहनती रही हैं। उन्होंने कहा कि परिवार की आर्थिक चुनौतियों के बावजूद बेटियों की शिक्षा में कभी बाधा नहीं आने दी। दोनों बालिकाओं ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया।

सफलता पर माता रंजना कुमरावत, पिता धर्मेंद्र कुमरावत, सीएमएचओ डॉ. सुरेखा जमरे, सिविल सर्जन डॉ. अनीता सिंगारे, रिटायर्ड सीएमएचओ डॉ. अब्दुल रशीद पटेल, डॉ. रविंद्र आर. कान्हारे, डॉ. आर.एन. शुक्ल, नर्मदा कॉन्वेंट के प्राचार्य श्रीराम यादव, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य आर.एस. जाधव, समाजसेवी सादिक चंदेरी सहित परिजनों और शुभचिंतकों ने बेटियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Next Post

फन विथ केमिस्ट्री वर्कशॉप: छात्रों ने सीखे साइंस के चमत्कार

Fri Aug 22 , 2025
इटारसी। जीनियस प्लेनेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फन विथ केमिस्ट्री सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के केमिस्ट्री संकाय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सेमिनार में सुनील आनंद ने विद्यार्थियों को विभिन्न रासायनिक प्रयोगों के माध्यम से यह समझाया कि कैसे साधारण केमिकल रिएक्शन […]

You May Like