यूपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत

इंदौर: आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा सड़क हादसे का शिकार हो गई. छात्रा इन दिनों प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. हादसे के बाद परिजन उसे तत्काल एक निजी अस्पताल में लेकर गए, मगर आर्थिक तंगी के चलते परिजन ने उसे एमवाय अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
आजाद नगर थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने बताया कि घटना सोमवार 3 फरवरी की रात पवन पुरी पालदा रोड की है.

श्रुति अपनी सहेली रेणु के साथ सड़क पार कर रही थी, तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने दोनों को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में शुति के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि रेणु के हाथ-पैर में चोटें आईं. परिवार के मुताबिक, श्रुति मेडिकल स्टोर से दवाई लेने निकली थी, तभी यह हादसा हो गया. हादसे के बाद उसे पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन खर्च न उठा पाने के कारण उसे एमवाय अस्पताल शिफ्ट कर दिया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
खरगोन की रहने वाली थी
श्रुति मूल रूप से खरगोन की रहने वाली थी और दो साल से इंदौर में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. उसने बीई की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिविल सर्विस की परीक्षा की तैयारी शुरू की थी. उसके पिता किसान हैं और उन्होंने बेटी की पढ़ाई के लिए अपनी जमीन तक गिरवी रख दी थी. परिवार को श्रुति से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन इस हादसे ने उनके सपनों को तोड़ दिया. वहीं आजाद नगर पुलिस ने बताया कि इस हादसे में घायल रेणु को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. मामले में पुलिस ने बाइक सवार को हिरासत में लेकर उसकी बाइक जब्त कर घटना की जांच कर रही है.

Next Post

ऑपरेशन ईगल क्लॉ के तहत गांजा तस्कर गिरफ्तार

Thu Feb 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुलिस ने किया 1.2 किलो अवैध मादक पदार्थ जब्त इंदौर: शहर में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन ईगल क्लॉ के तहत भंवरकुआं पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गांजा तस्करी में लिप्त एक […]

You May Like