इंदौर: शहर में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन ईगल क्लॉ के तहत भंवरकुआं पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गांजा तस्करी में लिप्त एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिससे बड़े खुलासे होने की संभावना है.पुलिस उपायुक्त डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आनंद यादव और सहायक पुलिस आयुक्त देवेंद्र सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजकुमार यादव को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. इसी दौरान भंवरकुआं पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रिंग रोड पिपलियाराव क्षेत्र में एक व्यक्ति नवयुवकों को गांजा बेच रहा है.
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने इलाके में दबिश दी और संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया. जब उसके घर की तलाशी ली गई तो वहां से 1.2 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत लगभग 15,000 रुपए आंकी गई है. पूछताछ में आरोपी की पहचान अशोक गिरी उर्फ असुडी गोस्वामी उम्र 45 वर्ष, निवासी देवगुराडिया के रूप में हुई. भंवरकुआं पुलिस गांजा तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिससे नशे के अवैध कारोबार से जुड़े अन्य अपराधियों का भी खुलासा हो सकता है.