जबलपुर: गौरीघाट में नर्मदा जयंती के मद्देनजर रविवार को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान हंगामा खड़ा हो गया। दुकानें हटाने पहुंची टीम के साथ दुकानदार भिड़ गए। कार्रवाई के विरोध में उतरे दुकानदारों ने जमकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। धरने पर भी बैठ गए।जानकारी के मुताबिक नर्मदा जयंती के मौके पर गौरीघाट में होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए नर्मदा तट के आसपास लगी फूल माला, प्रसाद की दुकानें हटाने प्रशाासनिक अमला पहुंचा।
करीब सौ से अधिक दुकानें हैं जिन्हें स्थानांतरित किया जाना है, सिद्धघाट में जब अमला कार्यवाही करने पहुंचा तो दुकानदार आक्रोशित हो गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुस्साएं दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान टीम और दुकानों के बीच हाथपाई तक हुई। आक्रोशितजनों का कहना रहा कि नई जगह पर दुकान लगाने से उनका व्यवसाय प्रभावित होगा। करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्थानांतरित कर दिया गया हैं।