दुकानें हटाने पहुुंचा अमला, हंगामा, प्रदर्शन, झड़प

जबलपुर: गौरीघाट में नर्मदा जयंती के मद्देनजर रविवार को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान हंगामा खड़ा हो गया। दुकानें हटाने पहुंची टीम के साथ दुकानदार भिड़ गए। कार्रवाई के विरोध में उतरे दुकानदारों ने जमकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। धरने पर भी बैठ गए।जानकारी के मुताबिक नर्मदा जयंती के मौके पर गौरीघाट में होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए नर्मदा तट के आसपास लगी फूल माला, प्रसाद की दुकानें हटाने  प्रशाासनिक अमला पहुंचा।

करीब सौ से अधिक दुकानें हैं जिन्हें स्थानांतरित किया जाना है, सिद्धघाट में जब अमला कार्यवाही करने पहुंचा तो दुकानदार आक्रोशित हो गए और  प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुस्साएं दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान टीम और दुकानों के बीच हाथपाई तक हुई। आक्रोशितजनों का कहना रहा कि नई जगह पर दुकान लगाने से उनका व्यवसाय प्रभावित होगा।  करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्थानांतरित कर दिया गया हैं।

Next Post

निवास प्राचार्य पर वित्तीय अनियमितता करने का आरोप

Mon Feb 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पूनम ट्रेडर्स बंजारी पर मेहरवानी दिखाने का है आरोप सिंगरौली :देवसर विकास खण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी संकुल प्राचार्य पर वित्तीय अनियमितता करने का गंभीर आरोप लगाते हुये नीरज कुमार साकेत ने इसकी शिकायत […]

You May Like

मनोरंजन