पांच झपटमारी सुलझीं, चार पकड़ाए

जबलपुर: शहर पांच थाना क्षेत्रों में हुई पांच झपटमारी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। ये वारदातेेंं  गढा, मदनमहल, लार्डगंज, गोरखपुर, तिलवारा थाना अंतर्गत हुई थी। जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमेें से एक बालक है। जिनके कब्जे से चार मोबाईल एवं नगद बीस हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त कर ली गई है।

जानकारी के मुताबिक गढ़ा थाने में सात जनवरी को  मन्नत चौधरी 19 वर्ष निवासी गणेश मंदिर आदर्श कन्या स्कूल के पास ने झपटमारी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके अलावा मदनमहल थाने मेें आठ जनवरी को   श्रीमती रचना तिवारी   52 वर्ष निवासी हर्षित नगर यादव कालोनी, लार्डगंज थाने में 11 जनवरी को आकांक्षा विश्वकर्मा 29 वर्ष निवासी दीक्षितपुरा एवं  गोरखपुर थाने में एक फरवरी को  श्रीमती सुनीता अग्रवाल 54 वर्ष निवासी मिलौनीगंज, तिलवारा थाने में मोहम्मद शकील 59 वर्ष निवासी न्यू बरगी हिल्स एच 3 तिलवारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

झपटमारी की वारदातों पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए संदेह के आधार  निखिल पटेल पिता सुदामा पटेंल 19 वर्ष निवासी टिकरी टोला छुई खदान थाना गढा,  अनुज सेन पिता दिलीप सेन 19 वर्ष निवासी विनय कोरी का मकान महेशपुर थाना गढा, शिवराज सिंह पिता नीलेश सिंह   19 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के पास थाना मदन महल , एक बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो  उन्होंने   घटनायें करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशादेही झपटमारी किये  4 मोबाइल  एवं नगद 20 हजार रूपये तथा घटना मे प्रयुक्त  पल्सर मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेडएम 6542 जप्त करते हुये आरोपियों को उपरोक्त प्रकरणों में विधिवत गिरफ्तार किया गया।

Next Post

अवैध हथियारों के साथ दो पकड़ाए

Mon Feb 10 , 2025
जबलपुर: क्राइम ब्रांच, पनागर एवं पाटन पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पिस्टल, कट्टा, कारतूस जब्त किए गये। जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच एवं पनागर पुलिस ने तलैया टोला ग्राम टिमारी में घेराबंदी करते हुए शुभम पटैल 28 वर्ष निवासी ग्राम […]

You May Like