ट्रेक्टर चोरी कर के उत्तरप्रदेश के लोगों को सस्ते में बेच दिया
नवभारत न्यूज
खंडवा। संचार के संसाधन सस्ते में सुलभ होने के कारण चोर अंतर्राज्यीय अपराध कर रहे हैं। धनगांव से ट्रेक्टर चोरी कर के उत्तरप्रदेश के लोगों को सस्ते में बेच दिया। वहां बिना नंबर प्लेट के चला रहे थे। मोबाइल पर संपर्क कर ग्राहक ढूंढा गया था। पुलिस ने भी इसी तरह के साइबर संसाधनों से चोर, बेचवाल और खरीददार को पकड़ लिया। झांसी के पास खेत से ट्रेक्टर भी धनगांव पुलिस पकड़ लाई। यूपी पुलिस की मदद ली गई।
थनगांव पुलिस व बड़े अफसरों ने मिलकर ट्रेक्टर चोरी का खुलासा किया। एक सूत्र हाथ लगते ही स्वेटर के थागे की तरह मामला उत्तरप्रदेश तक जा पहुंचा। वहां चोरी का ट्रेक्टर खेतों और मकान के सामान ढोने के लिए बिना नंबर प्लेट से चलाया जा रहा था।
ऐसे जुड़ी कहानी
कालमुखी के अमरसिंह पिता बल्लू गुर्जर 55 साल ने थाना धनगांव का ट्रेक्टर चोरी हो गया। वीडियो फुटेज एवं सीडीआर के आधार पर काम शुरू किया। आरोपी अकरम पिता अकबर खान गणेश नगर खजराना इंदौर व तरूण पिता कैलाश मालवीय साल्याखेड़ा थाना हरसूद जो फिलहाल राधाकृष्ण नगर गली नम्बर 2 बाणगंगा इंदौर में रहता है। इन दोनों को अभिरक्षा मे लेकर ट्रेक्टर चोरी के संबंध में पूछताछ की।
पुलिस की मेहनत
तारीफ लायक
पुलिस ने उगलवाया तो पुलिस उत्तरप्रदेश तक जा पहुंची। आरोपियों ने ट्रेक्टर को चोरी कर झांसी में इमाम जाफर को 5 लाख रूपए में सौदा कर बेच दिया। 1 लाख रुपए ले भी लिए। इस संबंध में दोनों आरोपियों के साथ पुलिस यूपी पहुंच गई। बताए गए स्थानों से चोरी किए गए ट्रेक्टर को बेचने पर मिले रूपयों में से खर्च करने के बाद बचे रूपए 30 हजार 700 रूपए जप्त कर लिए। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया।
यूपी से ट्रेक्टर व खरीददार को पकड़ा
मेमोरेण्डम के आधार पर ट्रेक्टर खरीदने वाले अरोपी इमाम जाफर पिता कुतुबुद्दीन निवासी नदेहरा थाना ललपुरा जिला हमीरपुर उत्तरप्रदेश की तलाश की । उसे व ट्रेक्टर दोनों मिल गए। आरोपी इमाम जाफर के कब्जे से चोरी हुआ फार्मटेक कंपनी का नीले रंग का बिना नम्बर का ट्रेक्टर कीमत 8 लाख रूपए का मां पिताम्बरा होटल के पास ग्वालियर रोड झांसी उत्तर प्रदेश से मिला।