रोजगार के नाम पर युवाओं को गुमराह कर रही है मोदी सरकार : खरगे

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर रोजगार के आंकड़ों में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जो तस्वीर पेश की जा रही है वह झूठ है और सच्चाई पर पर्दा डालने का काम किया जा रहा है।

श्री खरगे ने कहा कि झूठे दावों, आंकड़ों के फर्ज़ीवाड़े और घटती नौकरियों की सच्चाई पर पर्दा डालना मोदी सरकार की आदत बन चुकी है। इस साल 82 प्रतिशत युवा नौकरी की तलाश में, 55 प्रतिशत बोले पिछले साल नौकरी ढूंढ़ना हुआ कठिन और 37 प्रतिशत का कहना है कि उन्होंने 2025 में नयी नौकरी तलाशने की उम्मीद ही छोड़ दी है। एक अलग सर्वे से पता चला है कि 69 प्रतिशत मानव संसाधनए-एचआर से जुड़े पेशेवरों को लगता है कि किसी भूमिका के लिए योग्य प्रतिभा ढूंढना अब अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया है।

उन्होंने कहा “सरकारी आंकड़ों द्वारा बिना सर्वेक्षण किए, पुराने सर्वे के अनुमान जे आधार पर मोदी सरकार करोड़ों युवाओं को रोज़गार पैदा करने के नाम पर गुमराह कर रही है। बिना भुगतान के श्रमिक को नौकरियाँ बनाकर, ‘ओन ऑवर वर्क पर वीक’ को भी नौकरियों की तरह गिनकर देश को धोखा दे रही है। मोदी सरकार ने युवाओं को – माफ़ियाराज द्वारा पेपर लीक, चंद नौकरियों के लिए भगदड़, नोटबंदी और गलत जीएसटी जैसी कुनीतियों द्वारा एमएसएमई ठप्प कर नौकरी छीनने, आरक्षण का अधिकार हथियाने, सरकारी नौकरियों के पद सालों तक ख़ाली रखने और सालाना दो करोड़ नौकरी देने जैसे झूठ से ठगा है।”

Next Post

भारतीय मूल के चंद्र आर्य कनाडा के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल

Fri Jan 17 , 2025
ओटावा, 17 जनवरी (वार्ता) भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने औपचारिक रूप से कनाडा के अगले प्रधानमंत्री बनने के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है। भारत के कर्नाटक में जन्मे श्री आर्य ने कनाडाई संसद को अपनी मूल भाषा कन्नड़ में संबोधित किया, जिससे पूरी दुनिया के […]

You May Like