ब्रिज लोकार्पण के बाद पता चला छोटे बच्चे हो सकते हैं हादसे का शिकार
महाशिवरात्रि पर्व के बाद आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा ब्रिज
नवभारत न्यूज़
उज्जैन. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा रुद्रसागर पर बने जिस अशोक सेतु का लोकार्पण किया गया है, उसमें खामियां पाई गई है, जिसको लेकर कुछ दिन के लिए ब्रिज को बंद रखा जाएगा. सुधार कार्य के बाद ब्रिज को आम जनता के लिए खोला जाएगा.
नवभारत से चर्चा में स्मार्ट सिटी के सीईओ संदीप शिवा ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा रुद्र सागर पर बने फुट और ब्रिज का लोकार्पण शनिवार को किया गया. स्मार्ट सिटी द्वारा इस ब्रिज को निर्मित किया गया है जिसकी लागत लगभग 23 करोड रुपए हैं.
बच्चों के गिरने का डर
महाकालेश्वर मंदिर के ठीक पीछे रुद्र सागर पर बने फुटओवर ब्रिज पर यूं तो तमाम तरह की कलाकृतियां नक्काशीयां की गई है और श्रद्धालुओं से लेकर शहर की जनता ने उसे खूब सराहा भी है, बावजूद इसके ब्रिज के आसपास की जो बाउंड्री वॉल है उसकी बिल्सीयो में काफी दूरी है जिसके अंदर बच्चों के गिरने का भय है.
शिवरात्रि के बाद खोलेंगे ब्रिज
स्मार्ट सिटी के सीईओ संदीप शिवा ने बताया कि महाशिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालु उमड़ेंगे ,ऐसे में दो दिन के लिए वैसे भी ब्रिज को बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया था, साथ ही जब पता चला कि ब्रिज के आसपास बाउंड्रीवाल में काफी गैप है तो उसमें भी सुधार किया जाएगा. सुधार कार्य के बाद ही ब्रिज को आम जनता के लिए खोलेंगे.
ब्रिज के आसपास लगाएंगे जाली
जिस प्रकार करोड़ो रुपए के ब्रिज में खामियां पाई गई है, ऐसे में सुधार कार्य कराए जाने की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि ब्रिज के आसपास जो गैप है, उसमें जाली लगाई जाएगी और छोटे बच्चों के गिरने के डर को खत्म किया जाएगा.
सुरक्षा कर्मचारी रखने होंगे
रुद्र सागर में काफी पानी है और यहां पर बीचों-बीच स्मार्ट सिटी द्वारा ब्रिज बनाया गया है, फुट ओवर ब्रिज होने से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु इसका उपयोग करेंगे. सेल्फी फोटो वीडियो आदि लेने के चक्कर में कोई भी यहां हादसा हो सकता है, जिस प्रकार से जाली लगाई जा रही है. ऐसे में बच्चों के गिरने का भय यदि खत्म हो भी गया तो भी यहां पर सुरक्षा के लिए कर्मचारी रखने होंगे.
अशोक सेतु नाम रखा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन में सम्राट अशोक के नाम से कोई भी नामकरण नहीं किया गया है. ऐसे में रुद्र सागर पर बने इस पैदल पुल का नाम सम्राट अशोक सेतु किया जाता है.