अमेरिका के 13 अटॉर्नी जनरल मस्क के डीओजीई पर प्रतिबंध लगाने की करेंगे मांग

वाशिंगटन, 07 फरवरी (वार्ता) न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने कहा कि 13 अमेरिकी अटॉर्नी जनरल अरबपति एलोन मस्क के नेतृत्व वाले अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) द्वारा सूचना तक पहुंच को प्रतिबंधित करने के लिए मुकदमा दायर करना चाहते हैं।

सुश्री जेम्स ने एक बयान में कहा कि पिछले सप्ताह, अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने एलोन मस्क को अमेरिकियों की व्यक्तिगत निजी जानकारी, बैंक खाता डेटा, और अन्य जानकारी तक पहुंच प्रदान की है, जिसमें से कुछ हमारे देश के सबसे संवेदनशील डेटा में शामिल हैं। विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति श्री मस्क को ‘नहीं’ सुनने की आदत नहीं है, लेकिन हमारे देश में, कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। राष्ट्रपति के पास हमारी निजी जानकारी किसी को भी देने की शक्ति नहीं है जिसे वह चुनते हैं और वह कांग्रेस द्वारा अनुमोदित संघीय भुगतान में कमी नहीं कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि डीओजीई की पहुंच का स्तर अभूतपूर्व और अस्वीकार्य है।

Next Post

बैंकों का ‘बैंकडॉटइन’ और एनबीएफसी के लिए होगा ‘एफआईएनडॉटइन’ डोमेन: मल्होत्रा

Fri Feb 7 , 2025
नयी दिल्ली 07 फरवरी (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक ​​(आरबीआई) ने बैंकिंग और भुगतान प्रणाली में बढ़त धोखाधडी के मामलों को देखते हए डिजिटल सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से बैंकों के लिए ‘बैंकडॉटइन’ एक्सक्लूसिव इंटरनेट डोमेन और वित्तीय क्षेत्र के अन्य गैर बैंकिंग संस्थानों (एनबीएफसी) लिए ‘एफआईएनडॉटइन’ डोमेन शुरू करने का […]

You May Like