चोटिल कमिंस और हेजलवुड चैंपियंस ट्रॉफी से हुये बाहर

सिडनी (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।

मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने गुरुवार को यह जानकारी दी। ऑस्ट्रेलिया को इसके अलावा मिचेल मार्श और मार्कस स्टॉयनिस की भी टीम से बाहर हो गये। मार्श पीठ की चोट से जूझ रहे हैं, वहीं स्टॉयनिस ने अचानक से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया को 12 फरवरी तक इन सभी खिलाड़ियों की जगह नये खिाड़ियों की घोषणा करनी है।

बेली ने कहा, “इन खिलाड़ियों का बाहर होना निराशाजनक है, लेकिन अन्य खिलाड़ियों के लिए ऑस्ट्रेलिया को एक विश्व स्तरीय टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व करने का अवसर होगा।”

ऐसा माना जा रहा है कि कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ या ट्रैविस हेड को टीम का कप्तान बनाया जा सकता हैं। इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पास शॉन ऐबट और स्पेंसर जॉनसन, लेग स्पिनर तनवीर सांघा, स्पिन ऑलराउंडरर कूपर कॉनली, बल्लेबाज जेक फ्रेंजर मक्गर्क और तेज गेंदबाज ऑलराउंडर बो वेबस्टर भी विकल्प साबित हो सकता हैं।

Next Post

टोस्टर का हिस्सा बनने का फैसला राजकुमार राव के साथ मज़बूत दोस्ती के कारण लिया : अभिषेक बनर्जी

Fri Feb 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने बताया है कि उन्होंने राजकुमार राव के पहले प्रोडक्शन टोस्टर का हिस्सा बनने का फैसला अपनी और राजकुमार की मज़बूत दोस्ती के कारण लिया। स्त्री फ्रेंचाइजी जैसी सुपरहिट फिल्मों में […]

You May Like