नयी दिल्ली 02 फरवरी (वार्ता) विदेशी बाजारों में सप्ताहिक तेजी के बावजूद बीच स्थानीय स्तर पर मांग कमजोर रहने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में अधिकांश खाद्य तेलों के साथ ही दालें सस्ती हो गई वहीं वहीं अन्य जिंसों में टिकाव रहा।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का फरवरी वायदा सप्ताहांत पर 73 रिंगिट चढ़कर 4561 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। इसी तरह फरवरी का अमेरिकी सोया तेल वायदा 1.00 सेंट की तेजी के साथ 45.66 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
इस दौरान सरसों तेल में 1099 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़त को छोड़कर अन्य खाद्य तेलों में गिरावट रुख रहा। मूंगफली तेल 622 रुपये, सोया रिफाइंड 1465 रुपये, पाम ऑयल 1319 रुपये और वनस्पति तेल 841 रुपये प्रति क्विंटल सस्ता रहा। वहीं, सूरजमुखी तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वह पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर पड़ा रहा।
सप्ताहांत पर सरसों तेल 16484 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल 17692 रुपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी तेल 15897 रुपये प्रति क्विंटल, सोया रिफाइंड 14286 रुपये प्रति क्विंटल, पाम ऑयल 12967 रुपये प्रति क्विंटल और वनस्पति तेल 16374 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।