राहगीरों को हो रही परेशानी, लाइन बिछाने खोदी सडक़, नहीं की मरम्मत

जीरापुर। नगर के मुख्य चौराहा एवं मार्ग पर पेयजल पाइप लाइन बिछाने सडक़ को खोदा गया किंतु इसकी मरम्मत नहीं करने से राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नगर के मुख्य मार्ग इंदर चौराहा पर पाईप लाईन बिछाने के लिए पैवर्स हटाकर पाइप लाइन बिछाई गई. नगर के गुर्जर मोहल्ला, जवाहर चौक, बृजवासी मोहल्ला आदि आम रास्तों पर सडक़ उखाडऩे के बाद उसकी मरम्मत नहीं की गई. संबंधित एजेंसी द्वारा लापरवाही बरतने से हो रही परेशानी का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है.

तहसील कार्यालय के मुख्य कॉर्नर से माचलपुर रोड की और एक पाइप लाइन करीब 20 दिन पहले डाली गई. ठेकेदार द्वारा जो पैवर्स निकाले उनको व्यवस्थित नहीं किया गया. यातायात बाधित होकर दुकानदार व राहगीर परेशान हो रहे है. सडक़ के समीप यह स्थिति होने से बाइक एवं फोर व्हीलर वाहन रोड पर ही खड़े करने पर मजबूर है.

इनका कहना

नगर में जहां-जहां अभी पाइपलाइन का कार्य चल रहा है वहां तत्काल ठेकेदार को बोलकर लाइन के गड्ढे एवं पैवर्स लगवाने के निर्देश दिए जा रहे है.

हरिओम शर्मा

सीएमओ, नगर परिषद जीरापुर

Next Post

अप्रैल के शुरू में नहरों से छोड़ा जायेगा पानी 

Wed Mar 19 , 2025
नर्मदापुरम। तवा डेम में वर्तमान में 946 एमसीएम पानी की उपलब्धता है। जिले में मूंग फसल के लिए अब किसानों को पानी की जरूरत महसूस होने लगी है। किसानों के खेतों को पानी से तर करने के लिए जिला प्रशासन ने तारीखें प्रस्तावित कर दी हैं। अप्रैल माह में जिले […]

You May Like