
*ठंड से तड़पता रहा एक्सीडेंट में घायल ड्राइवर डॉक्टर ओर कर्मचारियों ने नहीं दिया कम्बल*
बीती रात तामिया तहसील के देलाखारी ग्राम के पास गैस सिलेंडरो से भरा आइसर वाहन पलट गया इंडियन गैस की गाड़ी छिंदवाड़ा से भोपाल जा रही थी तभी अनियंत्रित होकर गाड़ी पुलिया से टकराकर पलट गई जिसमें गाड़ी चालक बृजेश कुमार गुजर निवासी रायसेन गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे टोल टैक्स की एम्बुलेंस से तामिया हॉस्पिटल लाया गया जहां एम्बुलेंस चालक ने बताया कि 15 मिनिट से तामिया हॉस्पिटल आए हे अभी तक तामिया हॉस्पिटल में कोई भी डॉक्टर ओर कर्मचारी नहीं आया हे घायल मरीज की हालत खराब हे,,वही ड्राइवर के दोस्त ने बताया कि जैसे तैसे डॉक्टर तो आ गए लेकिन मेरा साथी घायल अवस्था में ठंड से ठिठुर रहा था बार बार कम्बल मांग रहा था लेकिन उसे कम्बल नहीं दिया गया और वीडियो में आप देख सकते हे कि घायल ड्राइवर द्वारा बार बार कम्बल मांगने पर भी उसे कम्बल नहीं दिया गया कुछ ग्रामीणों द्वारा हॉस्पिटल के बीएमओ को कम्बल के लिए बोला गया तब एक कर्मचारी ने पतला सा चादर लाकर ओढ़ा दिया जल्द बाजी में प्राथमिक उपचार कर कर छिंदवाड़ा रिफर कर दिया,आखिर तामिया हॉस्पिटल की व्यवस्था कब सुधरेगी कहना मुश्किल हे।
