जबलपुर: ललपुर घाट नर्मदा नदी के तट से रेत का अवैध उत्खनन हो रहा था। जिसकी भनक लगते ही ग्वारीघाट पुलिस ने दबिश देकर अवैध रेत के उत्खनन में लिप्त हाईवा चालक को गिरफ्तार किया। हाईवा अवैध रेत सहित जप्त की गई।
टीआई सुभाषचंद बघेल ने बताया कि सूचना मिली कि ललपुर घाट नर्मदा नदी के तट से रेत का अवैध उत्खनन कर चोरी कर एक हाईवा में रेत भरकर बिना रायल्टी के बिग बाजार की ओर ले जाया जा रहा है, सूचना पर दबिश दी गई, नर्मदा नगर में जहॉ घाट की ओर से एक हाईवा क्रमांक एमपी 20 जेडक्यू 5995 में रेत भरकर आते दिखा जिसे रोकने का प्रयास किया, हाईवा चालक तेजी से हाईवा चलाकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर रोका गया।
हाईवा चालक सुमित ठाकुर उर्फ बबलू 40 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती ललपुर ग्वारीघाट को पकड़ा गया। जिससे हाईवा में लोड रेत के संबंध में पूछताछ करने पर रायल्टी नहीं होना बताते हुये अर्पित यादव निवासी ललपुर के कहने पर रेत उत्खन्न कर हाईवा में लोड कर लाना बताया । आरोपी हाईवा चालक से हाईवा मय रेत के जप्त करते हुये आरोपी हाईवा चालक एवं हाईवा मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।
