शेन्ज़ेन, (वार्ता) आईआईएचएफ महिला विश्व चैम्पियनशिप 2025 पहले चरण में ग्रुप ए के दूसरे दौर में ऑस्ट्रिया ने चीर को 3-0 से हराया।
ऑस्ट्रिया ने सोमवार को खेले गये इस मुकाबले में नौवें मिनट में अपना पहला गोल किया। यह गोल ऑस्ट्रिया की कप्तान अन्ना मेक्सनर ने किया। इसके बाद अंजा ट्रूमर ने 28वें मिनट में गोल करके बढ़त को दोगुना कर दिया।
पहले दौर में स्लोवाकिया ने चीन को 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
इससे पहले सोमवार को स्लोवाकिया ने फ्रांस को 4-1 से हराया, जबकि डेनमार्क ने नीदरलैंड को 6-3 से हराया। चीन का बुधवार को नीदरलैंड के साथ निर्णायक मुकाबला होगा, जबकि डेनमार्क फ्रांस से भिड़ेगा और स्लोवाकिया ऑस्ट्रिया से भिड़ेगा।