
गुना। बीते रविवार रात बमोरी के फतेहगढ़ मे कई लोगों के जल बराव के कारण बड़ा नुकसान हुआ है अचानक पानी की आफत से बेघर हुए अगरिया समाज का हाल जानने बमोरी विधायक ऋषि अग्रवाल पहुंचे जहां बेघर हुए लोगों ने बताया कि रात के समय अचानक पानी का एक सैलाब उनके झोपड़ी नुमा घरों में घुसने लगा किसी तरह जान बचा कर बच्चों के लेकर वहां से निकल पाए दो दिन से कृषि मंडी मे खुले में परिवार के साथ रह रहे हैं विधायक ने संवेदना जान स्थानीय प्रशासन से उचित सहायता देने की बात कही साथ ही किसी अन्य जगह विस्थापन का आश्वासन दिया कई परिवारों का गृहस्थी का समान पानी में बेह गया था जिन्हें तत्काल हाल सहायता के लिए सूखे राशन की सामग्री भी बाटी गई
