
सीहोर. शुक्रवार की दोपहर अपने दो दोस्तों के साथ सीवन नदी के बैंगन घाट पर नहाने गया 15 वर्षीय बालक नदी के गहरे पानी में डूब गया.
सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन शाम तक उसका पता नहीं चल सका. शनिवार को एक बार फिर तलाशी अभियान चलाया जाएगा.
जानकारी के अनुसार स्थानीय देवनगर कालोनी निवासी राजाराम यादव का 15 वर्षीय बेटा आयुष शुक्रवार को अपने दो दोस्तों के साथ सीवन नदी में नहाने के लिए गया था. बताया जाता है गहरे पानी में जाने से वह डूब गया. उसकी तलाश में शाम तक अभियान चलाया गया. शनिवार को फिर उसकी तलाश प्रारंभ की जाएगी.
