दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया बालक डूबा,लापता

सीहोर. शुक्रवार की दोपहर अपने दो दोस्तों के साथ सीवन नदी के बैंगन घाट पर नहाने गया 15 वर्षीय बालक नदी के गहरे पानी में डूब गया.

सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन शाम तक उसका पता नहीं चल सका. शनिवार को एक बार फिर तलाशी अभियान चलाया जाएगा.

जानकारी के अनुसार स्थानीय देवनगर कालोनी निवासी राजाराम यादव का 15 वर्षीय बेटा आयुष शुक्रवार को अपने दो दोस्तों के साथ सीवन नदी में नहाने के लिए गया था. बताया जाता है गहरे पानी में जाने से वह डूब गया. उसकी तलाश में शाम तक अभियान चलाया गया. शनिवार को फिर उसकी तलाश प्रारंभ की जाएगी.

Next Post

आधा दर्जन स्कूल वाहन जप्त RTO ने विंध्यनगर में किया स्कूली वाहनों की जांच

Fri Aug 1 , 2025
सिंगरौली। परिवहन विभाग ने विध्यनगर में बिना परमिट दौड़ने वाले छ: स्कूल वाहनों को जप्त किया है, तो वही बिना वैध दस्तावेज के चलने वाले 15 जप्त वाहनों से 6 लाख 50 हजार 640 रुपए जुर्माना वसूल किया है। परिवहन विभाग के इस कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कंप मचा […]

You May Like