आधा दर्जन स्कूल वाहन जप्त RTO ने विंध्यनगर में किया स्कूली वाहनों की जांच

सिंगरौली। परिवहन विभाग ने विध्यनगर में बिना परमिट दौड़ने वाले छ: स्कूल वाहनों को जप्त किया है, तो वही बिना वैध दस्तावेज के चलने वाले 15 जप्त वाहनों से 6 लाख 50 हजार 640 रुपए जुर्माना वसूल किया है। परिवहन विभाग के इस कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कंप मचा है।

मिली जानकारी के अनुसार परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर के निर्देश पर विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहनों की जांच के दौरान कई वाहनों को चेक किया गया। जहां छ: स्कूल वाहन बिना दस्तावेजों और नियम विरूद्ध चलते पाए गए वाहनों को जप्त किया गया है। वही बिना वैध दस्तावेज के चलने वाले 15 जप्त वाहनों से 6 लाख 50 हजार 640 रुपए जुर्माना वसूल किया है। परिवहन अधिकारी ने कहा है कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और वाहन मालिकों से कहा गया है कि वे बिना परमिट, बिना फिटनेस व बिना बीमा के वाहन का संचालन न करें।

Next Post

पिता बोले जांच हो,अपहरण व बदनाम करने की धमकी से सोनकली ने की थी आत्महत्या

Fri Aug 1 , 2025
देवसर। विगत माह 2 जून को थाना जियावन अंतर्गत ग्राम कारी में सुरेश पिता राम नारायण केवट के सूने घर में उनकी 16 वर्षीय नाबालिक पुत्री सोनकली जो की कक्षा 10वीं की छात्रा थी, जहां फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने पर फरियादी पिता ने एसपी को लिखित आवेदनपत्र देकर न्याय […]

You May Like