सिद्धांत चतुर्वेदी और चै सू-बिन इंटरनेशनल ब्रांड के लिए शूट किए गए विज्ञापन में साथ नजर आये

मुंबई, 14 जून (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी और साउथ कोरिया की मशहूर अभिनेत्री चै सू-बिन इंटरनेशनल ब्रांड के लिए शूट किए गए विज्ञापन में साथ नजर आये।

सिद्धांत चतुर्वेदी और चै सू-बिन हाल ही में एक इंटरनेशनल ब्रांड के लिए शूट किए गए विज्ञापन में साथ नजर आए। यह विज्ञापन फिल्मी अंदाज़ में शूट किया गया है, जिसमें बारिश में उनकी मुलाकात किसी रोमांटिक के-ड्रामा जैसी लग रही है। जैसे ही यह विज्ञापन सामने आया, सोशल मीडिया पर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस विज्ञापन को सबसे पहले एक जापानी अकाउंट से शेयर किया गया था और बैकग्राउंड में इंग्लिश इंडी-पॉप गाना बज रहा था।ये कॉम्बिनेशन पूरी दुनिया में छा गया। फैंस के कमेंट्स से सोशल मीडिया भर गया।

खासकर भारतीय फैंस के लिए, सिद्धांत को के-ड्रामा स्टार चै सू-बिन के साथ देखना किसी सपने जैसा था। कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर उनके फैन एडिट्स, मीम्स और फैन वीडियोज़ वायरल हो गए। यह विज्ञापन इस बात का भी सबूत है कि एंटरटेनमेंट और ब्रांडिंग अब पूरी तरह ग्लोबल हो चुकी है। सिद्धांत चतुर्वेदी, जिन्होंने ‘गली बॉय’ से अपने करियर की शुरुआत की थी और ‘खो गए हम कहां’ और ‘युद्ध्रा’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं, अब लगातार नए और हटके प्रोजेक्ट्स कर रहे हैं। आने वाले समय में वो ‘धड़क 2’ में तृप्ति डिमरी के साथ और ‘दिल का दरवाज़ा खोल ना डार्लिंग’ में वामीका गब्बी और जया बच्चन के साथ दिखाई देंगे।

Next Post

45 वर्ष के हुये सचिन संघवी

Sat Jun 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 14 जून (वार्ता) बॉलीवुड के जानेमाने संगीतकार सचिन संघवी आज 45 वर्ष के हो गये। बॉलीवुड में सचिन-जिगर की जोड़ी को सुपरहिट संगीत जोड़ी माना जाता है। इस जोड़ी के सचिन संघवी का जन्म 14 जून […]

You May Like