बारिश और ठंडी हवाओं से तापमान में आई गिरावट मूंगफली और सोयाबीन की फसलों को नुकसान

छतरपुर। जिले में पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही हल्की बरसात और बादलों की वजह से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। बुधवार सुबह भी आसमान में काले बादल छाए रहे और दिनभर धुंध छाई रही। मंगलवार को तापमान में करीब 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार, हवा की गति करीब 14 किलोमीटर प्रति घंटा रही और रात में 50 प्रतिशत तक बारिश की संभावना बनी हुई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिनभर धूप न निकलने के कारण दृश्यता प्रभावित रही और वाहनों को लाइट जलाकर चलाना पड़ा।

लगातार नमी और बारिश से किसानों को परेशानी हो रही है। मूंगफली और सोयाबीन की फसलों को नुकसान पहुंचा है, वहीं बुवाई का कार्य भी प्रभावित हुआ है। अब तक जिले में 53.6 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो पिछले साल की तुलना में 13 इंच अधिक है।

लवकुशनगर, नौगांव, गौरिहार, बड़ामलहरा और बक्सवाहा सहित आसपास के इलाकों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने नागरिकों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने, गर्म पेय पदार्थ लेने और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है।

Next Post

बाइक स्टंटबाजों का उत्पात, बगडोना में बसों के शीशे तोड़े

Wed Oct 29 , 2025
सारनी। बगडोना क्षेत्र में रात के समय बाइक चलाने वाले युवकों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बताया जाता है कि छह बाइक सवार युवक रोजाना रात लगभग 11:30 बजे मुख्य सड़कों पर तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाते हैं और स्टंट करते हैं, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी […]

You May Like