जबलपुर: भारतीय युवा कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के चयन के लिए संगठन ने चुनाव का एलान कर दिया है। संगठन के चुनाव जोन कोऑर्डिनेटर अंकित यादव व संगठन के नगर अध्यक्ष विजय रजक व चमन राय ने बताया कि संगठन चुनाव की खास बात यह है कि इसमें 18 से 35 वर्ष तक के युवा, युवती ही भाग ले सकेंगे साथ ही हर संभाग में एक जिले को लॉटरी सिस्टम के माध्यम से एससी-एसटी के लिए रिजर्व किया गया है.
जिसमें लॉटरी के माध्यम से महाकौशल संभाग में जबलपुर नगर की सीट एससी के लिए रिजर्व की गई है इस बार जबलपुर शहर में एससी कैटेगरी के ही प्रत्याशी भाग ले सकेंगे साथ ही 27 अप्रैल से 6 मई तक नॉमिनेशन की तिथि , 28 अप्रैल से 7 मई दावा आपत्ति, 7 मई से 9 मई स्कूटनी, 11 मई को प्रत्यासियो की घोषणा, 11 मई से 11 जून 1 माह तक मेम्बरशिप व वोटिंग, प्रत्याशी व उनके समर्थक 11 मई से 11 जून तक 18 से 35 वर्ष तक के युवाओं को संगठन की ऑनलाइन मेम्बरशिप दिला कर तुरंत ही संगठन के मोबाईल एप से वोटिंग करा सकेंगे