जबलपुर: पाटन थाना अंतर्गत ननुसर में गुरूवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान बुलेरो के जरिए सागर से जबलपुर आ रही डीएपी खाद पकड़ी है। इसके साथ ही चालक को हिरासत में लेने के साथ 70 बोरी डीएपी जब्त की है। साथ ही मामले की सूचना खाद्य एवं औषधि विभाग को दी गई। जहाँ अमले ने पहुंचकर चालक से पूछताछ करने के साथ सैंपल लिए है मामले की जांच जारी है।
नुनसर चौकी प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि सागर से जबलपुर आ रही बुलेरो एमपी 38 जेडडी 8508 को रोका गया। जिसमें डीएपी खाद लोड थी। पूछताछ करने पर चालक हडबड़ा गया।
उसके पास खाद संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे। इफको डी ए पी खाद के 31 बैंग एवं आई पी एल के 39 बैंग सफेद रंग की बोलेरो पिकअप क्रमांक एम पी 38 जेड डी 8508 में परिवहन करते हुये पाई गई हैं जिसको मय खाद के बोलेरो पिकअप जब्त किया गया। वाहन में लोड खाद उर्वरक की क्वालटी की जांच कराने खाद्य विभाग को सूचना दी गई। जिसके बाद खाद्य अमले ने पहुंंचकर जांच की। साथ ही सैंपल लिए जिनकी जांच कराई जा रही है।
