ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान 70 टन गार्डर गिरा

छतरपुर: जिले के हरपालपुर बायपास पर ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन ब्रिज पर दो क्रेन की मदद से 70 टन वजनी गार्डर को स्थापित किया जा रहा था, तभी अचानक गार्डर संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया। गार्डर के गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
गार्डर गिरने से मचा हड़कंप, ऑपरेटर केबिन में फंसा
जानकारी के अनुसार, क्रेन ऑपरेटर धीरेंद्र यादव (50) की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। गार्डर गिरते ही भारी आवाज हुई और आसपास मौजूद मजदूर घबरा गए। हादसे में क्रेन पलट गई और ऑपरेटर केबिन में फंस गया। बाद में गेट काटकर उसे बाहर निकाला गया।
गंभीर हालत में अस्पताल रेफर
घायल धीरेंद्र यादव को निर्माण कंपनी के कर्मचारियों ने तुरंत छतरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
एनएच अधिकारियों ने लगाई फटकार
हादसे की खबर मिलते ही राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने बायपास निर्माण कंपनी के अफसरों को लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार लगाई और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Next Post

तान्या मित्तल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, सोशल मीडिया इल्फ्लुएंसर को मिल रही जान से मारने की धमकी

Fri Nov 21 , 2025
ग्वालियर। तान्या मित्तल के खिलाफ शिकायत करने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने आरोप लगाया है कि अब उन पर शिकायत वापस लेने के लिए धमकाने के साथ दबाव डाला जा रहा है. उसने मुख्यमंत्री को ईमेल के जरिए शिकायत की है और सुरक्षा की गुहार लगाई है. उसने […]

You May Like