आईडीए ने पेश किया 1508 करोड़ का बजट
नवभारत न्यूज
इंदौर। आईडीए ने आज अपना वार्षिक बजट पेश किया। बजट में 1597 करोड़ रुपए की आय और 1508 करोड़ रुपए का व्यय का अनुमान किया गया है। इस प्रकार 88 करोड़ रुपए लाभ का बजट पारित किया गया है।
आईडीए ने आज वित्तीय वर्ष 2025 – 26 का बजट प्रस्तुत किया। बजट में विभिन्न स्रोतों से 1597 करोड़ प्राप्त होना दर्शाया है। बजट में शहर के विभिन्न हिस्सों में विकास कार्य के लिए 1508 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान बताया है। पिछले साल 1150 करोड़ रुपए का आईडीए ने बजट पेश किया था।
बजट की खास बात यह है कि इस साल आईडीए शहर को नए बस स्टैंड की सौगात देगा। एक बायपास भोपाल रोड और दूसरा धार रोड पर सिरपुर तालाब के आगे। इसके साथ ही सड़क निर्माण पर 275 करोड़, फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण 196 करोड़, विभिन्न योजनाओं में विद्युतीकरण 73 करोड़ , भवन निर्माण 56 करोड़, आईएसबीटी के बचे काम के लिए 15.50 करोड़, सीएम राइज स्कूल निर्माण 46 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
सिंहस्थ को देखते हुए एमआर – 12 पर 6 लेन रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का प्रावधान किया है। साथ ही 90 मीटर ऊंचाई का स्टार्टअप पार्क प्रस्तावित किया है, जिसका निर्माण 5 वर्ष में पूरा होगा। इसके लिए वेरीटास आर्किटेक्ट और मेहता एंड एसोसिएट को कंसलटेंट नियुक्त किया है।
शहर से छावनी अनाज मंडी को बाहर करने के लिए ग्राम मोरोद में 10 करोड़ से नई मंडी का विकास कार्य होगा। इसके अलावा इंद्रेश्वर मंदिर का जीर्णोद्वार, योजना 166 में टिगरिया तालाब का सौंदर्यीकरण, छट पूजा घाट का निर्माण, आईडीए के दस्तावेज का डिजिटलाइजेशन, शहर में सरकारी कॉलेज में संगीत शिक्षा के लिए ऑडिटोरियम सहित कई विकास कार्यों का प्रस्ताव और प्रावधान किया है।
बजट के मुख्य विकास कार्य बिंदु निम्न प्रकार है : –
* दो नए आईएसबीटी का निर्माण धार रोड और भोपाल रोड
* शहर में चार फ्लाई ओवर का निर्माण ( गैर योजना मद से), बड़ा गणपति, गांधी नगर, महू नाका और मरीमाता चौराहा ।
* स्टार्टअप पार्क का निर्माण , 90 मीटर शहर की सबसे ऊंची इमारत निर्माण का प्रावधान
* छावनी अनाज मंडी को शहर बाहर मोरोद गांव में नई मंडी का विकास
* मास्टर प्लान और विभिन्न योजनाओं की सड़कों का निर्माण
* सिंहस्थ के लिए एमआर 12 सड़क और 6 लेन रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण का प्रावधान किया गया है , जो प्रमुख विकास कार्य है।