नई दिल्ली, 26 मार्च (वार्ता) वीजा प्रोसेसिंग और कांसुलर सेवाओं में अग्रणी कंपनी बीएलएस इंटरनेशनल ने स्पेन में भारतीय दूतावास के साथ एक महत्वपूर्ण अनुबंध पर हस्ताक्षर कर मैड्रिड, बार्सिलोना और टेनेरिफ में तीन नए भारतीय कांसुलर आवेदन केंद्र खोलने की घोषणा की है।
कंपनी ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि यह विस्तार कांसुलर सेवाओं को और सुलभ बनाने के उसके मिशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। ये नए केंद्र पासपोर्ट सेवाएं, ओसीआई (भारत के विदेशी नागरिक) कार्ड, वीजा आवेदन और अन्य कांसुलर सुविधाओं के साथ-साथ विशेष सेवाएं जैसे ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम (जीईपी) सत्यापन, पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी), भारतीय नागरिकता त्याग के लिए प्रमाण पत्र और सत्यापन सेवाएं प्रदान करेंगे।
कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक शिखर अग्रवाल ने इस उपलब्धि पर कहा, “हमारा लक्ष्य उत्कृष्टता की खोज और विश्वास के साथ सीमाओं को जोड़ना है। ये नए केंद्र प्रत्येक आवेदक के लिए कांसुलर अनुभव को बेहतर बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। लोगों के करीब सेवाएं पहुंचाकर हम वैश्विक गतिशीलता को सहज बनाने के अपने वादे को पूरा कर रहे हैं।”
स्पेन में यह रणनीतिक विस्तार बीएलएस इंटरनेशनल के वैश्विक कांसुलर समाधान प्रदान करने के व्यापक विजन का हिस्सा है। कंपनी की तकनीकी विशेषज्ञता और समर्पण यह सुनिश्चित करता है कि आवेदकों को तेज, सुरक्षित और संतुष्टिजनक सेवाएं मिलें। कई सरकारों और राजनयिक मिशनों के भरोसेमंद साझेदार के रूप में बीएलएस कांसुलर सेवा उद्योग में नए मानक स्थापित कर रहा है।