मुंबई, 21 जनवरी (वार्ता) महाराष्ट्र कांग्रेस चुनाव आयोग के कार्यों के खिलाफ और 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोकतंत्र और मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए राज्य भर में विरोध मार्च आयोजित करेगी। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भले ही निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराना चुनाव आयोग का कर्तव्य है, लेकिन जिस तरह से चुनाव आयोग वर्तमान में चुनाव करा रहा है, उसने आयोग की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव में वोट लूटकर लोकतंत्र का गला घोंट दिया है और लोकसभा चुनाव के ठीक छह महीने बाद विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या बढ़ने का संदेह जताया।
श्री पटोले ने बीड जिले में हत्या, जबरन वसूली, अपहरण, भ्रष्टाचार की घटनाओं में वृद्धि पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की और आरोप लगाया कि एक मंत्री के आशीर्वाद से बीड में माफिया राज है।