सिंगरौली : जयंत पुलिस की टीम ने आज दिन गुरूवार को नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के समीप गोलाई बस्ती की ओर से डीजल का अवैध परिवहन कर रहे एक टैंकर को जप्त कर कार्रवाईकी है। टैंकर में 5 हजार लीटर चोरी का डीजल बरामद हुआ । यह कार्रवाई जयंत चौकी प्रभारी अभिषेक पाण्डेय पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देश एवं विंध्यनगर टीआई अर्चना द्विवेदी के सतत निगरानी में किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली की वाहन टैंकर क्रमांक एमपी 19 एचए 3401 नेहरू अस्पताल जयंत तरफ से गोलाई बस्ती तरफ अवैध रूप से चोरी का डीजल कालाबाजारी करने के लिए आने वाला है। सूचना की तस्दीक एवं तलासी के लिए पुलिस टीम को लेकर रवाना हो गोलाई बस्ती तिराहा के पास पुलिस टीम पहुंची तभी नेहरू अस्पताल तरफ से गोलाई बस्ती तरफ से टैंकर आ रहा था। जिसे हमराह स्टॉफ के सहयोग से टैंकर वाहन को खड़ा करा टैंकर का रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 19 एचए 3401 था जिसके चालक संतोष कुमार पटेल पिता बबई प्रसाद पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी खम्हरिया थाना चितरंगी से पूछतांछ की गई।
उसके पास मौके पर कोई दस्तावेज न मिलने पर टैंकर में कुल करीब 5000 लीटर डीजल लोड को जप्त कर धारा 303(2), 317 (5), बीएनएस एवं 3/7 ईसी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जप्त डीजल में बाजार में कीमती 4,60,000 रूपये आंकी गई है। वही आरोपी मय जप्तशुदा टैंकर वाहन मय डीजल के चौकी लाया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी जयंत उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि राजेश द्विवेदी, श्यामबिहारी द्विवेदी, सउनि राजवर्धन सिंह, सउनि रवि गोस्वामी, प्रआर सतीश मिश्रा, सुनील मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही है।