विद्या भारती का पूर्णकालिक कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग प्रारंभ, भागवत भी आएंगे

भोपाल, 03 मार्च (वार्ता) विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान, नई दिल्ली की ओर से आयोजित अखिल भारतीय पूर्णकालिक कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग आज यहां प्रारंभ हो गया, जिसमें देश के 700 से अधिक पूर्णकालिक कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी इस वर्ग में शामिल होेने के लिए मंगलवार को यहां पहुंचेंगे।

विद्या भारती की ओर से मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार सोमवार से प्रारंभ हआ यह वर्ग आठ मार्च तक चलेगा।

यह आयोजन यहां केरवा बांध मार्ग स्थित शारदा विहार के सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक आवासीय विद्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है। इस अभ्यास वर्ग में देशभर से 700 से अधिक पूर्णकालिक कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं।

आयोजकों के अनुसार इस अभ्यास वर्ग का मूल उद्देश्य कार्यकर्ताओं को वैचारिक स्पष्टता, संगठनात्मक दक्षता और नेतृत्व कौशल से सशक्त बनाना है। यह वर्ग उन्हें समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की संगठित और प्रभावी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करेगा। सुव्यवस्थित योजना, शिक्षण और प्रशिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए पूरे अभ्यास वर्ग को दो श्रेणियों, छह समूहों एवं 11 कार्यक्षेत्रों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक समूह की विशेष जिम्मेदारी होगी, जिसे वे योजनाबद्ध बैठकों और संगठनात्मक समन्वय एवं अन्‍य विषयों पर चर्चा करेंगे।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विद्या भारती के अखिल भारतीय अधिकारी उपस्थित रहकर कार्यकर्ताओं को दिशाबोध करेंगे। आयोजन स्थल को पर्यावरण-संवेदनशील बनाते हुए पूर्णतः प्लास्टिक मुक्त रखने का संकल्प लिया गया है। आवास, भोजन, परिवहन और अन्य व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित एवं तकनीकी रूप से सक्षम बनाया गया है।

 

Next Post

बजट के पहले पटवारी की लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने की मांग

Mon Mar 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 03 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य में अगले सप्ताह संभावित बजट के पहले आज कहा कि सरकार को लाड़ली बहना योजना में महिलाओं को मिलने वाली राशि में बढ़ेातरी करनी चाहिए। श्री […]

You May Like

मनोरंजन