जालंधर 26 फरवरी (वार्ता) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अमृतसर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों से अत्याधुनिक पिस्तौल, मैगजीन और ड्रोन बरामद किए हैं।
बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर जालंधर के जनसंपर्क अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर ड्रोन और संदिग्ध वस्तुओं की मौजूदगी के बारे में बीएसएफ खुफिया विंग को इसकी सूचना मिली। सूचना के बाद सतर्क बीएसएफ जवानों ने संदिग्ध क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम करीब सवा सात बजे, बीएसएफ सैनिकों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान अमृतसर जिले के बल्लहरवाल गांव से सटे एक गन्ने के खेत से एक काले रंग का बैग बरामद किया गया, जिसमें दो पिस्तौल (तिसास जिगाना) और चार मैगजीन मिली थीं। बरामद पिस्तौलें तुर्की में बनी हैं।
अधिकारी ने बताया कि कल एक अन्य घटना में, तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर जिले के खानवाल गांव से सटे एक कृषि क्षेत्र से एक ड्रोन डीजेआई माविक तीन क्लासिक को सफलतापूर्वक बरामद किया। एक अन्य घटना में एक विशेष सूचना पर सतर्क बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर जिले के दाओके गांव से सटे एक ड्रोन माविक तीन क्लासिक को बरामद किया।