ग्वालियर: खल्लासीपुरा मैं विराजमान होने जा रहे श्री गणेश की प्रतिमा शिंदे की छावनी स्थित नौगजा रोड पर पीछे की ओर गिर पड़ी। इस दुर्घटना में दो युवकों के घायल होने का समाचार प्राप्त हो रहा है। आयोजन समिति के सदस्य ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इस दुर्घटना के लिए प्रशासन जिम्मेदार है उन्होंने कहा कि रात्रि में यह प्रतिमा जीवाजीगंज से प्रारंभ होकर हनुमान चौराहा नई सड़क फाल का बाजार जिंदगी छावनी होते हुए अपने पंडाल खल्लासीपुरा की ओर जा रही थी तभी नोगजा रोड पर गड्ढे अधिक मात्रा में होने के कारण श्री गणेश जी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई।
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस प्रकार के उत्सव आने से पूर्व सड़कों पर बने गड्ढे पूर्ण रूप से बंद कर दिए जाए वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा ने चर्चा करते हुए कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के लिए शासन और प्रशासन दोषी है उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यदि सड़क पर यह गड्ढा नहीं होता तो गणेश जी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त नहीं होती। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री व क्षेत्रीय विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।