भभुआ/सासाराम 26 फरवरी (वार्ता) बिहार के कैमूर जिले में करमचट थाना क्षेत्र के झाली गांव के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 14 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि मृतकों में बाजितपुर निवासी विंध्याचल बिंद की सात वर्षीय बेटी रिया कुमारी और रोहतास जिले के बड्डी थाना क्षेत्र के रायपुर चौर गांव निवासी 55 वर्षीय रामचंद्र बिंद शामिल हैं।
घायलों में एक ही परिवार के पांच सदस्य समेत कुल 14 लोग शामिल हैं। घटना के बाद सभी घायलों को रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉ. रमेश कुमार और डॉ. पंकज कुमार ने रिया और रामचंद्र को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद बाकी घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि घायलों में रीता देवी, सुनीता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, पवन कुमार, रंजन कुमार, आरती कुमारी, मंजीत कुमार, फूल कुमारी, प्रीति कुमारी, एकौनी कुमारी, फूला कुमारी, निशा कुमारी, पूजा देवी, पंकज बिंद शामिल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घायलों के इलाज की निगरानी कर रही है।
