श्रीलंका और भारत के बीच 26 जुलाई को होगा पहला टी-20

कोलंबो (वार्ता) श्रीलंका और भारत के बीच 26 जुलाई को पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहला टी-20 मैच खेलेगा।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने इस महीने के आखिर भारत के साथ होने वाली टी-20 और एकदिवसीय श्रृंखला के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस दौरान श्रीलंका और भारत के बीच तीन टी-20 और तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जायेगी। भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत टी-20 श्रृंखला के साथ होगी। इसके बाद एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत होगी। 26, 27 और 29 जुलाई को टी-20 मैच होंगे। वहीं एकदिवसीय श्रृंखला के मैच एक, चार और सात अगस्त को खेले जाएंगे।

टी-20 श्रृंखला के तीनों मैच पल्लेकेले तथा एकदिवसीय मैच कोलंबो में खेले जाएंगे। गौतम गंभीर के लिए यह बतौर भारतीय कोच पहला दौरा भी होगा।

उल्लेखनीय है कि टी-20 विश्वकप के बाद भारतीय टीम का यह दूसरा दौरा होगा। भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे में पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला खेल रही है।

Next Post

एनपीसीआई इंटरनेशनल की कतर में यूपीआई भुगतान शुरू करने की तैयारी

Fri Jul 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) ने कतर में क्यू आर कोड आधरित यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) भुगतान सेवा शुरू करने के लिए क्यूएनबी के साथ करार किया है। एनपीसीआई ने आज यहां जारी बयान […]

You May Like