परिवार वालों ने कहा सीताफल तोड़ते समय हुआ हादसा
मायके वालों के बयान के बाद होगा कारणों का खुलासा
भोपाल, 5 अक्टूबर. गुनगा इलाके में शनिवार दोपहर 15 महीने के बच्चे के साथ कुएं में गिरी एक नवविवाहिता की मौत हो गई. ससुराल वालों ने पुलिस को बताया कि सीताफल तोड़ते समय पैर फिसलने के कारण वह कुएं में गिरी थी, जबकि पुलिस का कहना है कि मायके वालों के बयान के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए मर्चुरी भेज दिया है. मामला नवविवाहिता से जुड़ा होने के कारण जांच एसडीओपी द्वारा की जाएगी. थाना प्रभारी हरिशंकर वर्मा ने बताया कि संगीता कुशवाहा (27) हरसिद्धी माता मंदिर के पास ग्राम नलखेड़ा थाना बैरसिया की रहने वाली थी. करीब तीन साल पहले उसकी शादी गुनगा में रहने वाले सुनील कुशवाह के साथ हुई थी. दोनों का 15 महीने का बेटा नितिन कुशवाहा था. सुनील खेती किसानी करता है और मकान से लगा हुआ खेत भी है. घर से करीब पचास मीटर दूर बगैर मुंडेर का एक कुआं है, जहां बने चबूतरे पर पूजापाठ होती है. संगीता रोजाना नहाने के बाद चबूतरे पर पूजा करने जाती थी. शनिवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे वह बच्चे नितिन को गोद में लेकर चबूतरे पर पूजा करने पहुंची थी. गिरने की आवाज सुनकर पहुंचे परिजन कुछ ही देर में घरवालों को कुएं में कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी तो वह दौड़कर पहुंचे. संगीता की एक चप्पल कुएं के बाहर और दूसरी चप्पल कुएं के अंदर पड़ी दिखाई दी. परिवार वालों ने ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों की मदद से पंप लगाकर कुएं का पानी खाली करवाया और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद संगीता और बेटे नितिन का शव बाहर निकालकर पीएम के लिए भेज दिया. फल तोड़ते समय फिसला पैर परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि बच्चे के गोद में लेकर संगीता कुएं के पास लगे पेड़ से सीताफल तोड़ रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह बच्चे समेत कुएं में जा गिरी. हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने और मायके वालों के बयान के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा.