बॉलीवुड कलाकारों ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

महाकुंभनगर, 07 फरवरी (वार्ता) महाकुंभ की चकाचौंध से बॉलीवुड कलाकार भी बच न/न सके और आध्यात्म के आकर्षण से प्रेरित हो अभिनेता अभिनेता राजकुमार राव, अभिनेत्री नीना गुप्ता और अभिनेता संजय मिश्रा ने शुक्रवार को त्रिवेणी की पावन धारा में पुण्य की डुबकी लगाई।

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा,“ संगम में डुबकी लगाना उनके लिए सौभाग्य की बात है।” उन्होंने कहा कि वह और उनकी पत्नी पत्रलेखा मां गंगा के प्रति गहरी श्रद्धा रखते हैं।

राजकुमार राव ने कहा, “मैं संगम में डुबकी लगाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। हम पिछली बार भी कुंभ में आए थे। पत्रलेखा और मैं मां गंगा के प्रति समर्पित हैं। हम परमार्थ निकेतन आश्रम में ठहरे हुए हैं। जो भी यहां स्नान कर सकता है, वह सौभाग्यशाली है। भगवान की कृपा से हमें यह अवसर मिला है।”

हिन्दी फ़िल्मों की अभिनेत्री, टीवी कलाकार और फिल्म निर्माता तथा निर्देशक नीना गुप्ता ने कहा,“मैं सालों से यहां आना चाहती थी। यह एक अनोखा अनुभव है। आखिरकार, आज मैंने डुबकी लगा ही ली। यहां का माहौल अविश्वसनीय है। मैंने अपने जीवन में इससे बड़ा जनसमूह पहले कभी नहीं देखा।” सरकार ने इतने बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित किया है, यह काबिले-तारीफ है।

मशहूर अभिनेता संजय मिश्रा ने महाकुंभ के माहौल को अद्भुत बताते हुए कहा, “यहां भारी भीड़ है, लेकिन फिर भी सारी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए किए गए प्रयास सराहनीय हैं। अगर मेरे पास समय होता, तो मैं यहीं अपना घर बना लेता।”

प्रसिद्ध लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे केवल त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान तक ही सीमित न रहें, बल्कि संतों का आशीर्वाद भी लें।

मालिनी अवस्थी ने कहा, “महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं का उद्देश्य सिर्फ स्नान करना नहीं होना चाहिए, बल्कि उन्हें संतों के दर्शन कर उनका आशीर्वाद भी लेना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुम्भ का संदेश पूरे विश्व में गया है कि जो इस पावन अवसर पर स्नान नहीं करेगा, वह इस सौभाग्य से वंचित रह जाएगा। इसी कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए आ रहे हैं।”

Next Post

रुपया 16 पैसे मजबूत

Fri Feb 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई 07 फरवरी (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पिछले पांच साल में पहली बार नीतिगत दर में चौथाई फीसदी की कटौती करने की बदौलत आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 16 पैसे मजबूत होकर 87.43 रुपये […]

You May Like