ग्रीष्म ऋतु में किसी भी पंचायत में पेयजल की समस्या न हो – सखलेचा

 

नीमच। जावद जनपद सभाकक्ष में जल जीवन मिशन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की गुरूवार को आयोजित बैठक में विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने आगामी ग्रीष्मकाल में जल आपूर्ति की समस्याओं के समाधान, जल जीवन मिशन के कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने एवं सडक़ो के रेस्ट्रोरेशन का कार्य तत्काल करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण, जनपद सीईओ श्री आकाश धार्वे व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक में जावद विधायक श्री सखलेचा ने ग्रामीण क्षेत्रो में आगामी ग्रीष्म ऋतु में संभावित पेयजल संकट व उसके निदान के लिए की जाने वाली कार्यवाही की विस्तार से समीक्षा की और ग्राम पंचायतो के सरपंच व सचिवो से इस संबंध में वन टू वन चर्चा कर जानकारी प्राप्त की। उन्होने जल निगम के अधिकारियों को प्रगतिरत कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही जल निगम द्वारा पाइप लाइन डालने से क्षतिग्रस्त हुई सीसी सडक़ व अन्य पहुंच मार्गो को तत्काल सुधारने और विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वीकृत डोम निर्माण के कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि जावद विधानसभा का कोई भी ग्राम, मजरा, टोला व कोई भी रहवासी क्षेत्र, मकान नल कनेक्शन से वंचित ना रहे। उन्होने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में स्वीकृत निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण हो इसकी जवाबदेही तय की जाए।

Next Post

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा श्रृंगेश्वर धाम: भूरिया

Thu Feb 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 27 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के मार्ग दर्शन में जल संसाधन विभाग द्वारा के द्वारा माही एवं मधुकन्या नदी के संगम पर अवस्थित प्राचीन श्रृंगेश्वर धाम को धार्मिक […]

You May Like

मनोरंजन