ढाका, 19 सितंबर (वार्ता) बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष एवं देश की तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकी खालिदा जिया का स्वास्थ्य विदेश में उन्नत उपचार के लिए फिलहाल हवाई यात्रा की अनुमित नहीं दे रहा है।
मीडिया रिपोर्टों ने उनके निजी चिकित्सक डॉ. एजेडएम जाहिद हुसैन का हवाला देते हुये गुरुवार को यह जानकारी दी।
‘ढाका ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर ने बताया कि श्रीमती जिया लंबी उड़ान भरने लायक हो जायेंगी तो उन्हें ब्रिटेन या अमेरिका में बड़े अस्पातल में ले जाया जायेगा। इसकी सभी तैयारियां कर ली गई हैं।
डॉक्टरों का मानना है कि पूर्व प्रधानमंत्री का स्वास्थ्य 12 से 13 घंटे की यात्रा करने की अनुमति नहीं देता है। स्वास्थ्य में मामूली उतार-चढ़ाव किसी बड़ी घटना का कारण बन सकता है।
डॉ.हुसैन ने कहा कि श्रीमती जिया को विश्व के सर्वश्रेष्ठ अस्पताल में इलाज की आवश्यकता है। इसके लिए उन्हें हवाई यात्रा करनी पड़ेगी, लेकिन इसके लिए उनका स्वास्थ्य अभी अनुमित नहीं दे रहा है। उनके स्वास्थ्य स्थिति में लगातार गिरावट आ रही है क्योंकि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं हैं।
श्रीमती जिया राजधानी के एवरकेयर अस्पताल में छह दिनों तक उपचार कराने के बाद बुधवार शाम को अपने गुलशन निवास पर लौट आईं।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती जिया लंबे समय से लीवर सिरोसिस, गठिया, मधुमेह, तथा किडनी, फेफड़ा, हृदय और आंखों से संबंधित समस्याओं से से जूझ रही हैं।