
नयी दिल्ली 30 जनवरी (वार्ता) देश की प्रमुख स्टेनलेस स्टील वायर निर्माता कंपनी बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 15.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 171.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 41.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसे 41.7 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के 15.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 171.9 प्रतिशत अधिक है। आलोच्य अवधि में उसका राजस्व 6.1 अरब रुपये के मुकाबले 52.6 अरब प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 9.23 अरब डॉलर हो गया।
बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रणव बंसल ने कंपनी के प्रदर्शन पर कहा, “इस तिमाही में हमने मजबूत वित्तीय परिणाम और उत्कृष्ट परिचालन निष्पादन दर्ज किया। हमने मूल्य-वर्धित उत्पादों के लिए नई उत्पादन लाइनें शुरू कीं और विकास पहलों के माध्यम से गति बनाए रखते हुए मात्रा विस्तार की दिशा में आगे बढ़े। भारतीय स्टील वायर बाजार में हम नवाचार और स्थिरता पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। कुछ संयंत्रों में 70 प्रतिशत तक नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग और जल सकारात्मकता की दिशा में हमारी प्रगति, हरित स्टील की खोज के हमारे प्रयासों को दर्शाती है। ऑटोमोटिव विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए हम टायर दक्षता, रोलिंग प्रतिरोध और ईंधन अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उन्नत उत्पाद पेश कर रहे हैं।”
वहीं, श्री बंसल ने कहा, “कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और भू-राजनीतिक जोखिम जैसी चुनौतियां बनी हुई हैं। इसके बावजूद अमेरिका और यूरोप में अंतर्राष्ट्रीय विस्तार महत्वपूर्ण अवसर है। हम उत्पाद की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं और जल्द ही अपने इन-हाउस शोध एवं विकास (आरएंडडी) विंग के साथ नए उत्पाद विकास में अग्रणी भारतीय कंपनी बन जाएंगे।”