जानकरी के अनुसार
कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला,पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, एएसपी शिव कुमार वर्मा, के निर्देशन एवं जिला खनि अधिकारी एके राय के मार्गदर्शन खनिज विभाग में पदस्थ सहायक खनि अधिकारी डॉ. विद्याकान्त तिवारी एवं कपिल मुनि शुक्ला द्वारा विभागीय अमले को लेकर खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए तहसील.सिंगरौली एवं चितरंगी का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान स्थान.नवानगर में 1 सोनालिका ट्रेक्टर.ट्राली तथा स्थान.बैढन में राजकमल होटल के पास जोन डियर ट्रेक्टर.ट्राली को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर सुरक्षार्थ थाना बैढन, परिसर में खड़ा कराया गया है।
इसी प्रकार तहसील.चितरंगी अन्तर्गत स्थान मौहरिया में 1 पॉवर ट्रेक्टर.ट्राली को खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर सुरक्षार्थ थाना गढवा, परिसर में खड़ा कराया गया है। उपरोक्तानुसार जप्तसुदा कुल 3 वाहनों के विरूद्ध मध्य प्रदेश खनिज, अवैध खनन, परिवहन, तथा भण्डारण का निवारण, नियम 2022 के प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही के लिए कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा।