साइबर फ्रॉड से बचाव और नशा न करने की दिलाई शपथ 

मंडला: मंडला पुलिस द्वारा आमजन को साइबर अपराधों और ऑनलाइन धोखाधड़ी से सुरक्षित रखने के लिए एक विशेष एवं संयुक्त जन-जागरूकता अभियान संचालित किया गया। इस अभियान के तहत पुलिस ने दो महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों को एक साथ कवर किया। कार्यक्रम का आयोजन थाना खटिया ग्राम मोचा के शासकीय मिडिल स्कूल, थाना महाराजपुर के संगमघाट क्षेत्र और महिला थाना ने महिष्मति घाट में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें विद्यार्थियों, आमजनों और ग्रामवासियों ने भाग लिया।

जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने लोगों को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए। विशेष रूप से व्हाट्सएप हैकिंग और फिशिंग लिंक द्वारा होने वाली ठगी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस ने बताया कि किसी भी तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर तत्काल साइबर अपराध हेल्पलाईन नंबर 1930 पर संपर्क करें, जिससे समय रहते ठगी गई राशि को वापस पाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत दिलाई शपथ :

साइबर जागरूकता के साथ ही पुलिस ने मद्द निषेध सप्ताह के अंतर्गत एक सामाजिक पहल की। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को नशा न करने, न करने देने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया। पुलिस ने लोगों को नशा छोड़ने और एक स्वस्थ, सुरक्षित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।

Next Post

PWD के पूर्व चीफ इंजीनियर जी.पी. मेहरा के ठिकानों पर छापे में मिली रकम को नोट गिनने की मशीन से गिना जा रहा 

Thu Oct 9 , 2025
भोपाल। लोकायुक्त टीम ने गुरुवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर जी.पी. मेहरा के भोपाल स्थित चार ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की. मणिपुरम, गोविंदपुरा, बावड़िया कला और सोहागपुर स्थित बंगलों से बड़ी मात्रा में नगदी, सोना-चांदी के जेवर और प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद किए गए. नकदी की […]

You May Like